Pradhan Mantri Narendra Modi Schemes in Hindi

Pradhan Mantri Narendra Modi Schemes in Hindi

Pradhan Mantri Narendra Modi Schemes in Hindi : नरेंद्र मोदी की भारत सरकार द्वारा बहुत सी योजनाओ को शुरू किया गया है। इन योजनाओ का लाभ देश की जनता को मिल रहा है। इन योजनाओं में से कई योजनाएं ऐसी भी हैं जिन्हें राज्य सरकारों के साथ मिलकर लागू किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा ऋण योजना, जन धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन योजना, स्टार्टअप इंडिया और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी विभिन्न योजनाओ को नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है। इसमें से कुछ योजनाओ को अभी शुरू किया गया है या पुरानी बंद योजनाओ को दोबारा शुरू किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी सरकारी योजनाओं की सूची (Narendra Modi Schemes)

भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी योजनाए शुरू की गई सभी सरकारी योजनाओं की सूची इस प्रकार है।

पीएम स्वनिधि योजना

लॉन्च की तारीख : 18 जुलाई 2020

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के जरिये रेहड़ी और पटरी वालों को 10,000 रुपए का लोन दिया जा रहा है। इसका लाभ विभिन्न क्षेत्रों में वेंडर, हॉकर, ठेले वाले, रेहड़ी वाले, ठेली फलवाले आदि सहित 50 लाख से अधिक लोगों को मिल रहा है। इस योजना का मकसद रेहड़ी-पटरी वालों के बीच डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना है।

आत्मनिर्भर भारत अभियान

लॉन्च की तारीख: 12 मई 2020

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई 2020 रात 8 बजे देश के नाम संबोधन देते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की। इसके लिए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का भी ऐलान किया। आत्मनिर्भर भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत को निर्माण, व्यावसायिक हब बनाना है जहां पर निर्यात के साथ स्वदेशी को भी ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

लॉन्च की तारीख: 25 मार्च 2020

कोरोना के समय में PM Garib Kalyan Yojana को शुरू किया गया, जिसके तहत कोरोना वायरस से फैली महामारी से प्रभावित लोगों को रहत पहुंचाने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 5 किलो प्रति व्यक्ति मुफ़्त गेहूं/चावल और 1 किलो साबुत चना दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

लॉन्च की तारीख : 1 फरवरी 2019

पीएम किसान आय सहायता योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानो को प्रतिवर्ष 6000 रूपये वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। किसानों के कल्याण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है जो उनको न्यूनतम आय का आश्वासन देगी। पिछले कुछ वर्षों में, देश भर के करोड़ों किसान इस पहल से लाभान्वित हुए हैं।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान

लॉन्च की तारीख : 23 सितंबर 2018

आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के तहत भारत के नागरिको को 5 लाख तक का मुफ्त उपचार सुविधा दी जा रही है। स योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)

लॉन्च की तारीख : 8 अप्रैल 2015

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) या मुद्रा लोन 2015 में शुरू की गई थी जिसके जरिये गैर-कृषि, गैर-कॉर्पोरेट छोटे या सूक्ष्म उद्यमों को ₹10 लाख रूपए तक का लोन दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) देश भर की सभी बैंक शाखाओं से उपलब्ध है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

लॉन्च की तारीख : 9 मई 2015

देश के नागरिको को बीमा सुविधा का लाभ मिल सके और उन्हे दुर्घटना के समय वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को शुरू किया गया। इस योजना के तहत, पॉलिसी धारक 12 रुपये सालाना प्रीमियम देकर 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर प्राप्त कर सकता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना

लॉन्च की तारीख : 25 जून 2015

प्रधानमंत्री आवास योजना नरेंद्र मोदी सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत देश के गरीब नागरिको को घर बनवाने के लिए वित्तीय देना है। इसके साथ ही घर खरीदने के लिए काम ब्याज पर लोन की सुविधा भी दी है।

मेक इन इंडिया

लॉन्च की तारीख : 25 सितंबर 2014

नरेंद्र मोदी ने रोजगार सृजन और कौशल वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करने के लिए Make in India Scheme को शुरू किया। इस कार्यक्रम के तहत विदेशी सामान को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। सरकार के इस कदम से देश को अर्थव्यवस्था में वृद्धि हो रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top