राजस्थान की वर्तमान सरकार ने Jan Aadhar Portal को शुरू किया है, जिसके जरिये राज्य की विभिन्न योजनाओ का लाभ उठा सकते है। अगर आप भी राजस्थान राज्य के निवासी है और सरकारी योजनाओ का लाभ लेना चाहते है तो Jan Aadhar Portal पर जाके पंजीकरण कर सकते है और अपना जन आधार कार्ड बनवा सकते है।
Jan Aadhaar Yojana registration is started at the official website, people can even get Jan Aadhar number (ID). The Jan Aadhar Card Online Registration available for citizens enrollment.
Jan Aadhar Portal क्या है?
जन आधार पोर्टल को राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया है, जिसके तहत नागरिको को “एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान” दी जाती है, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासियों और परिवारों की जनसांख्यिकीय और सामाजिक-आर्थिक जानकारी का डेटाबेस तैयार करना है. इसके साथ ही जन आधार कार्ड के जरिए राजस्थान के लोगों को सभी सरकारी योजनाओं, ई-कॉमर्स और बीमा सुविधाओं का लाभ उठा सकते है.
कौन बनवा सकता है कार्ड?
जन आधार सरकार द्वारा बनाया गया एक कार्ड है जिसके जरिये सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ का लाभ ले सकते है. इसके लिए परिवार को एक 10 अंक का परिवार पहचान संख्या मिलेगी, जिसमें जन आधार कार्ड शुरू किया जायेगा.
जन आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे
जन आधार कार्ड बनवाने के लिए परिवार कॉमन सर्विस सेंटर या फिर जन आधार पोर्टल पर जाके आवेदन कर सकते है. के जरिए सीधा आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए परिवार की मुखिया का पहचान पत्र, आधार कार्ड और राशन कार्ड की जरूरत होती है. इसके साथ ही उम्र का प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और एड्रेस प्रूफ की आवश्यकता पड़ेगी.
Direct Links for Jan Aadhar Yojana
Forgot Registration – https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenForgotRegistration
Acknowledgement Receipt – https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/getCitizenReceipt
Upload Documents – https://sso.rajasthan.gov.in/signin
Card Status – https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/getCardStatus
Rajasthan Jan Aadhar Card List of Schemes
No | Jan Aadhaar Services |
---|---|
1. | Taking benefits of government schemes & public welfare schemes |
2. | Applicable as Proof of Identity (PoI) and Proof of Address (PoA) |
3. | Helpful in Setting up of eligibility criteria for welfare schemes |
4. | Availing benefits under Ayushman Bharat Mahatma Gandhi Rajasthan Swasthya Bima Yojana |
5. | For Public Distribution Scheme (Food Security Act) |
6. | Easy access through Jan Aadhaar Mobile App and maintaining list of beneficiaries so that no one is left out |
जन आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
आवेदन के लिए सबसे पहले जन आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/ पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ‘Jan Aadhaar Enrollment’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा, जहा पर आपको कुछ जानकारी दर्ज़ करना होगी, जैसे मुखिया का नाम, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और परिवार के हर सदस्य की उम्र का प्रमाण होगा.
अंत में फॉर्म को चेक करने के बाद सबमिट कर देना है. इस तरह आपका ऑनलाइन जन आधार कार्ड का पंजीकरण पूरा हो जाएगा. आवेदन करने के बाद फॉर्म के प्रिंटआउट को निकाल कर अपने पास संभाल कर रख लेना है।